Baran:- A overview
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg7P7qxAB6O6KUOtw836l0rIFjFc4jas7UbwDUqGEvK7qT1qq9_upwEKYihCL2qUAGybOTy49YTx04GoMC5PKtZC0NGnEDqbYj6lVDTGi_IQrrY0a0s6V7a-BR33DCZvs_sFtUfyAhJ1tbP/s320/16832393_1757487687914000_5983639493113232776_n.jpg)
बाराँ जिले का धार्मिक एवं पर्यटन स्थल आज मै आपको भारत देश के राजस्थान राज्य के सीमावर्ती जिले बाराँ के एक प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल के बारे मे बताने जा रहा हु । बाराँ जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर स्थित यह स्थान रामगढ़ माताजी के नाम से विख्यात है । यह मंदिर बाराँ जिले व मध्यप्रदेश राज्य के लोगों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र है । यहाँ पर माताजी की 2 प्रतिमाये स्थापित है, जिनमे से एक अन्नपूर्णा एवं दूसरी कृष्णाई के नाम से जानी जाती है । आज से लगभग 300 साल पहले कोटा के महाराज रामसिंह जी के सेनापति झाला जालिम सिंह ने यहाँ पर मंदिर एवं सीढ़ियों का निर्माण कार्य करवाया था। ऐसी किवदंती है कि माताजी ने महाराज रामसिंह जी को स्वप्न मे दर्शन देते हुए कहा कि मै पहाड़ी के ऊपर विराजमान हु, परंतु मेरे पास तक पहुचने का मार्ग काफी दुर्गम है, तो है राजन तू मेरे मंदिर तक सीढ़ियों का निर्माण करवा, तब राजा ने कहा कि है माता मै उस दुर्गम पहाड़ी पर पत्थर कहा से लाऊं तो माताजी ने उसे पहाड़ी पर एक स्थान बताया जहां से पत्थर सीढ़ियों के रूप मे ही मिले। जिस स्थान से पत्थर निकले गए वहाँ वर्तमान मै एक कुं...